Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |   तीसरे चरण का मतदान आज, 93 सीटों पर मैदान में 1331 उम्मीदवार, PM मोदी-अमित शाह डालेंगे वोट     |   दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई     |  

यह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बन सकता है भारतीय टीम का कोच, जानिए लिस्ट में सबसे आगे कौन?

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद राहुल द्रविड का इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज खेलनी है. अब ऐसे में अंतरिम कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को जिम्मेदारी दी जा सकती है. लक्ष्णण इससे पहले भी भारतीय टीम के साथ इस तरह की जिम्मेदारी निभा चुके है. 

दरअसल, 19 नवबंर को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप के बाद राहुल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. इसलिए वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. अब देखने वाली बात यह है कि अगर वह इस वर्ल्ड कप के दोबारा अप्लाई करते है तो उनका कार्यकाल बढाया जा सकता है, नहीं तो उनकी अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण को प्राथमिकता दी जाएगी. वो अभी एनसीए के साथ काम कर रहे है. इसीलिए उन्हें ज्यादा तरहीज दी जा रही है. 

इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने आयरलैंड के दौरे के दौरान भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. अभी फिलहाल ही चर्चाओं मे रहा एशियन गेम्स में भारतीय टीम के कोच थे और टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. इसीलिए वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे है. और इससे उनकी दावेदारी और भी मजबूत हो जाती है.