Breaking News

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी सुनवाई     |   जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर     |   लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |  

जितने लिए पैसे, उतने लुटाए रन, देखें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?

आईपीएल के इस सीजन में कई मशहूर गेंदबाज हैं जिनका जादू अब तक नहीं चल पाया है। इनमें से कई गेंदबाज ऐसे हैं जिन्हें करोड़ों रुपए देकर खरीदा गया था। लेकिन अभी तक ये गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, और  रन भी खूब लुटा रहे हैं। 

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सैलरी

हर्षल पटेल- 11.75 करोड़ रुपए- इन्होंने पांच मैच में 120 गेंद फेंकी और 6 विकेट लिए और 211 रन दे चुके हैं। 

एनरिक नॉर्टजे - 6.50 करोड़ रुपए-इन्होंने अब तक चार मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 96 गेंदें फेंकी और 9.21 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट लिए, इसी के साथ उन्होंने अब तक 215 रन दिए हैं। 

मोहम्मद सिराज - 7 करोड़ रुपए- ये अभी तक 114 गेंद फेंक चुके और 10 की इकॉनमी से रन लुटा के 4 विकेट ले चुके और 192 रन खर्च किए।

भुवनेश्वर कुमार - 8.50 करोड़ रुपए- भुवी ने अब तक पांच मैच खेले और 120 गेंद फेंकी, सिर्फ 3 विकेट लिए अब तक 191 रन लुटा चुके हैं। 

राशिद खान - 15 करोड़ रुपए- राशिद खान पांच मैचों में 120 गेंद फेंक चुके और 5 विकेट झटके, इसी के साथ 173 रन दिए हैं।