Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

IPL 2024: गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराया, तेवतिया ने खेली 36 रनों की विनिंग पारी

GT vs PBKS: राहुल तेवतिया की नाबाद 18 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी ने गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स पर तीन विकेट से जीत दिलाई।

पंजाब किंग्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह उल्टा साबित हुआ। पंजाब की पूरी टीम 142 रन पर सिमट गई और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य दिया।

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। जबकि निचले क्रम में हरप्रीत बराड़ ने टीम के लिए 29 रन की अहम पारी खेली। वहीं गुजरात के लिए साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर पंजाब के चार खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि नूर अहमद और मोहित शर्मा ने भी दो-दो विकेट लिए।

पंजाब के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में जीटी पर दबाव बनाया, लेकिन तेवतिया ने अपने अंदाज में खेलते हुए उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गुजरात के लिए तेवतिया के 36 रन के अलावा शुभमन गिल ने 35 तो साईं सुदर्शन ने 31 रन बनाए।

इस जीत के साथ जीटी अब आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है, जबकि पंजाब केवल चार अंकों के नौवें पर।