Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |   तीसरे चरण का मतदान आज, 93 सीटों पर मैदान में 1331 उम्मीदवार, PM मोदी-अमित शाह डालेंगे वोट     |   दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई     |  

दक्षिण अफ्रीका का प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्‍जा, ऑस्‍ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल

दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 10वें मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 134 रन के विशाल अंतर से मात दी। टेंबा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की मौजूदा वर्ल्‍ड कप में यह लगातार दूसरी शिकस्‍त रही। इससे पहले उसे भारत के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्‍ट्रेलिया मैच के बाद वर्ल्‍ड कप 2023 की अंक तालिका में गजब का बदलाव हुआ है।

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दूसरा मुकाबला बड़े अंतर से जीता। इससे पहले उसने श्रीलंका को 102 रन के अंतर से मात दी थी। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम वर्ल्‍ड कप 2023 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका ने न्‍यूजीलैंड को शीर्ष स्‍थान से धकेल दिया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का बुरा हाल हुआ है। कंगारू टीम लगातार दूसरा मुकाबला हारी और वो प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है। इस समय टॉप-4 टीमों पर ध्‍यान दें तो दक्षिण अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम तीसरे व पाकिस्‍तान चौथे नंबर पर काबिज है।