Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले परफॉर्म करेंगे शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्डकप मैच से पहले म्यूजिकल इवेंट होगा। इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया X के जरिये की। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। टॉस से 1 घंटे पहले यानी 12.30 बजे से बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे। भारत-पाक के बीच मैच का टॉस अपने निर्धारित समय यानी 1.30 बजे ही होगा। मैच 2 बजे से शुरू होगा।

इससे पहले अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए डेब्यू मैच में ओपनिंग मैच सेरेमनी नहीं हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी के अवसर पर ही ओपनिंग सेरेमनी होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था।