Breaking News

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी सुनवाई     |   जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर     |   लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |  

रोहित के 18,000 रन पूरे, शमी 6 बार 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय, टॉप रिकॉर्ड्स

मेजबान भारत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ड्रीम रन जारी है। टीम ने 2019 की चैंपियन इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए, इसी के साथ उनके 18 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे हो गए। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए उनके 100 मैच भी कम्प्लीट हो गए, इनमें उन्होंने 74 में टीम को जीत दिलाई।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी शामिल हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित के अब 18,040 रन हो गए हैं।

विराट कोहली पहली पारी में 9 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके और डेविड विली की बॉल पर कैच आउट हो गए। विराट अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट हुए, वह इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भी कभी डक पर आउट नहीं हुए थे।

टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार चेज नहीं किया। टीम ने अपने छठे मुकाबले में पहले बैटिंग की और टीम 9 विकेट पर 229 रन ही बना सकी। वनडे वर्ल्ड कप में ये इंग्लैंड के खिलाफ टीम का सबसे छोटा पहली पारी का स्कोर रहा। इससे पहले 1999 में टीम बर्मिंघम के मैदान पर 232 रन ही बना सकी थी।

भारत के मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 7 ओवर में 2 ओवर मेडन भी फेंके। इस पारी के साथ शमी के महज 13 वर्ल्ड कप पारियों में 40 विकेट हो गए। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 6 बार एक पारी में 4 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।