Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल मुकाबले में भारतीय तिकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता

Asian Games 2023: मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की भारतीय तिकड़ी ने बुधवार को एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मनु, ईशा और रिदम ने कुल मिलाकर 1759 का स्कोर कर सोने पर निशाना लगाया। ये मौजूदा खेल महाकुंभ में भारत का चौथा स्वर्ण पदक है।

मनु आखिरी रैपिड-फायर सीरीज 98 के साथ खत्म करने के बाद क्वालीफिकेशन में भी सबसे ऊपर रहीं। चीन के निशानेबाजों ने 1756 के साथ रजत पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरियाई निशानेबाज 1742 के कुल स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक 5 स्वर्ण, 5 रजत और सात कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते हैं. भारत ने सबसे अधिक 8 मेडल शूटिंग में जीते हैं. इसमें 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके बाद रोइंग में भारत को 5 पदक मिले हैं. इसमें 2 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं.

क्रिकेट में भी भारत को गोल्ड मेडल मिला है. महिला टीम ने एक दिन पहले क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार ही एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था और पहले ही मौके पर गोल्ड मेडल जीत लिया. इसके अलावा सेलिंग में 2 और घुड़सवारी में भी एक पदक जीता है. घुड़सवारी में भारत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है.