Breaking News

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी सुनवाई     |   जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर     |   लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |  

IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स की कैसी होगी प्लेइंग 11?

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब महज दो दिन बचे हुए हैं, बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी, तो वहीं लखनऊ अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि अभी लखनऊ सुपर जायंट्स प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल टीम के साथ नहीं नजर आए। दरअसल, वह उज्जैन महाकलेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। 

LSG के कप्तान KL राहुल ने IPL से पहले की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा

लखनऊ के पास बेहतरीन खिलाड़ी
बता दें कि इस सीजन टीम के शानदार बल्लेबाज हैं, जिसमें कि केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज भी हैं, जैसे कि रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या

क्या हो सकती है टीम की प्लेइंग 11(LSG Playing 11)
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ