Breaking News

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी सुनवाई     |   जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर     |   लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |  

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 29 रन से हराया, सीजन की पहली जीत की दर्ज

MI vs DC: आईपीएल का 20वां मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए थे। टीम में सूर्यकुमार यादव, रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को मौका मिला। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 234 रन बनाए। टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने 42 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 39 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 45 रन ठोके। वहीं, रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ सिर्फ 10 गेंदों पर 39 रन जड़े। 

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन ही बना पाई और 29 रन से मैच हार गई। दिल्ली की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदो में तीन चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो जेराल्ड कोएत्ज़ी ने चार ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह को दो और रोमारियो शेफर्ड को एक विकेट मिला।