Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |   तीसरे चरण का मतदान आज, 93 सीटों पर मैदान में 1331 उम्मीदवार, PM मोदी-अमित शाह डालेंगे वोट     |   दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई     |  

अफगानिस्तान के खराब फील्डिंग से कोच निराश, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच कैच ड्राप किए

अफगानिस्तान के हेड कोच जॉनथन ट्रॉट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान खराब फील्डिंग के लिए निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि इससे विपक्षी टीम को मोमेंटम बनाने का मौका मिला। अफगान टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में पांच कैच और एक स्टंपिंग का मौका गंवाया।

ट्रॉट ने कहा, हमने दूसरे ओवर से ही कैच छोड़ना शुरू कर दिया था। हमने रचिन रवींद्र और विल यंग का कैच तब ड्राप किया, जब वे शून्य पर थे। इससे विपक्षी टीम को पारी बिल्ड करने का मौका मिला। मुझे लगता है कि अगर हम वो कैच ले लेते, तो हम अच्छी स्थिति में होते। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने भी टीम के फील्डिंग पर चिंता जताई। हालांकि पांच कैच में से दो कैच खुद शाहिदी ने ही छोड़े थे। उन्होंने कहा, इस स्तर पर आपको ऐसे कैच पकड़ने चाहिए। यह बहुत निराशाजनक है। हमारी टीम अच्छा कर रही थी, लेकिन फील्डिंग की वजह से हम इस मैच में पीछे रह गए।