Breaking News

MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |   तीसरे चरण का मतदान: दोपहर एक बजे तक 39.92 फीसदी वोटिंग     |   व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ     |   अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी सुनवाई     |  

कप्‍तान रोहित शर्मा ने वर्ल्‍ड कप में सफलता का किया खुलासा

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम वर्ल्‍ड कप 2023 के लीग चरण में अजेय रही। रोह‍ित शर्मा ने कहा कि विभाग वालों ने अपनी जिम्‍मेदारी समझी, जिसकी मदद से उनकी टीम अब तक अजेय रही। भारत ने दिवाली के दिन नीदरलैंड्स को 160 रन से मात देकर देशवासियों को तोहफा दिया।

रोहित शर्मा ने कहा, हमने टूर्नामेंट की जब से शुरुआत की, तब से यही था कि एक समय पर एक मैच पर ध्‍यान देंगे। हमने कभी ज्‍यादा आगे देखने की कोशिश नहीं की। यह बड़ा टूर्नामेंट है। अगर हमें खिताब जीतना है तो लगातार 11 मैच जीतने होंगे। यह जरूरी है कि हम अपना ध्‍यान बरकरार रखे।

हमने एक मैच पर ध्‍यान रखा। हमने अलग स्‍थानों पर खेला और परिस्थिति के मुताबिक खेला। बहुत खुश हूं कि हमने किस तरह इन 9 मैचों में खेला। हमारी टीम ने पहले मैच से अब तक शानदार प्रदर्शन किया। अलग-अलग खिलाड़‍ियों ने जिम्‍मेदारी निभाते हुए अपना काम किया। हर कोई अपनी जिम्‍मेदारी लेना चाहता था। विभिन्‍न स्‍थानों पर खेलना चुनौतीपूर्ण था। हमने बहुत अच्‍छी तरह स्थिति में खुद को ढाला।

नीदरलैंड्स के खिलाफ कुल 9 गेंदबाजों को आजमाया। उन्‍होंने खुद, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल से भी गेंदबाजी कराई। पार्ट टाइम गेंदबाजों को आजमाने के पीछे का कारण रोहित ने बताया कि वो सेमीफाइनल में सभी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहते हैं।