Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |   तीसरे चरण का मतदान आज, 93 सीटों पर मैदान में 1331 उम्मीदवार, PM मोदी-अमित शाह डालेंगे वोट     |   दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई     |  

संन्यास से ODI क्रिकेट में वापस लौटे बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

Ben Stokes Reverses ODI Retirement:  इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी की है. बेन स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था. लेकिन अब वे टीम में वापसी के लिए तैयार है. स्टोक्स को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी है. स्टोक्स ने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2924 रन बनाने के साथ-साथ 74 विकेट भी लिए हैं.

स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में संन्यास लिया था. उन्होंने करीब एक साल बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद विश्व कप 2023 का भी आयोजन होना है. इस लिहाज से स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. स्टोक्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका अब तक का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. 

स्टोक्स ने अभी तक 105 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ 2924 रन बनाए हैं. स्टोक्स ने 74 विकेट झटके हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. स्टोक्स ने 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें 6117 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 13 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. स्टोक्स ने टेस्ट में 197 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स