Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 269 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा     |   पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से 6 की मौत     |   बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'डुप्लीकेट' हस्ताक्षर वाले 'फर्जी' पत्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई     |   तीसरे चरण का मतदान आज, 93 सीटों पर मैदान में 1331 उम्मीदवार, PM मोदी-अमित शाह डालेंगे वोट     |   दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई     |  

BCCI पर आरोप, भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की पिच बदली गई

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदलने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था, उसकी जगह दूसरी पिच पर अब मैच होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है।

सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये छठे नंबर की पिच पर होगा। सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी और इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। वहीं, छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है।

ICC के प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक उसके किसी इवेंट के किसी भी मैच की पिच को चुनने का अधिकार ग्राउंड्स अथॉरिटी को है। इस मामले में ग्राउंड्स अथॉरिटी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन है। प्लेइंग कंडीशन में यह कहीं नहीं कहा गया है कि पिच का मिजाज कैसा होना चाहिए। एक बार मैच शुरू हो जाता है तो फिर पिच अंपायर्स के कंट्रोल में चली जाती है।