Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आज शेयर मार्केट में हुई 3 कंपनियों की एंट्री, जानिए किसने दिया सबसे ज्यादा मुनाफा

शेयर मार्केट में लिस्टिंग का सिलसिला अभी भी जारी है। आज यानी 27 दिसंबर 2023 (बुधवार) को शेयर बाजार में 3 कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध होंगे। आपको बता दें कि Happy Forgings,Mufti और कंपनी के स्टॉक आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए हैं। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कंपनियों के शेयर से निवेशकों को कितना लाभ हुआ है।

आज ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर लगभग 18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 850 रुपये था। कंपनी के स्टॉक ने 1,001.25 रुपये पर अपनी शुरुआत की, जो बीएसई पर निर्गम मूल्य से 17.79 प्रतिशत की छलांग दर्शाता है। यह 20.75 प्रतिशत बढ़कर 1,026.45 रुपये पर पहुंच गया।

वहीं, एनएसई पर यह 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,000 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। आज सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,374.33 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई थी। पिछले हफ्ते गुरुवार को कंपनी का आईपीओ 82.04 फीसदी सब्सक्राइब हुआ