Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अदाणी पोर्ट की यह कंपनी बेचेगी 49 फीसदी हिस्सेदारी, इतनी है स्टेक की कीमत

अदाणी पोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह Adani Ennore Container Terminal Pvt Ltd (AECTPL) की 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी यह हिस्सेदारी Mediterranean Shipping Company मुंडी लिमिटेड को 247 करोड़ रुपये में बेच रही है।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अदाणी पोर्टस ने अपने बयान में कहा कि यह समझौता 14 दिसंबर 2023 से लागू हो गया है। इस समझौते के बाद AECTPL की वैल्यू 1,211 करोड़ रुपये हो गई है। इस समझौते में हुए लेनदेन 3 से 4 महीने में पूरा हो जाएगा।

अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम के बाद टीआईएल के साथ अदाणी पोर्ट्स की यह दूसरी रणनीतिक साझेदारी है। प्राइवेट बंदरगाह के नाम से पहचान रखने वाले मुंद्रा पोर्ट पर अदाणी पोर्ट सीटी3 कंटेनर टर्मिनल का संचालन करती है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस समझौता के पूरे होने के बाद बAPSEZ के पास AECTPL में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी।