Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सितंबर में रहा इन SUVs का जलवा, वार्षिक ब्रिकी में हुई इतनी बढ़ोतरी

भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। बीते महीने सितंबर में भी मार्केट में एसयूवी की अच्छी ब्रिकी हुई है। टाटा की नेक्सन ब्रिकी के मामले में पहले नंबर पर रही, सितंबर में कंपनी ने कुल 15,325 यूनिट की सेल की है। जबकि इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 14,518 यूनिट की सेल की थी। सालाना आधार पर ग्रोथ 6 प्रतिशत की हुई है। दूसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा है। कंपनी ने इसकी 15,001 यूनिट्स की सेल की है। वहीं तीसरे नंबर पर टाटा की पंच रही, टाटा सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है।

टाटा पंच की कुल 13,036 यूनिट्स की ब्रिकी हुई है। जिसके कारण यह तीसरे नंबर पर रही। इसकी ब्रिकी में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद हुंडई क्रेटा है। जो ब्रिकी में चौथे स्थान पर रही। आपको बता दें, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी क्रेटा ने कुल 12,717 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने कुल 12,866 यूनिट्स की सेल की थी। इसके बाद पांचवें पर हुंडई की वेन्यू है। ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 12,204 यूनिट्स की सेल हुई है। इसकी ब्रिकी में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।