Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 405 अंक बढ़ा

वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेज सुधार के बीच पूंजीगत वस्तुओं, बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी के बाद गुरुवार के सत्र में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से उछाल आया। आज बीएसई सेंसेक्स 405.53 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 65,631.57 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 109.65 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 19,545.75 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत गिरकर 85.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,424.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।


सेंसेक्स पैक में लार्सन एंड टुब्रो 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। इसके बाद टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स रहे। वहीं, पावर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।