Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बाजार में खत्म हुआ मंदी का दौर, आज सेंसेक्स 261 और निफ्टी 79 अंक उछला

बाजार में जारी लगातार तीन दिन से गिरावट का दौर आज खत्म हुआ और मंगलवार 17 अगस्त को शेयर बाजार को दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 261 अंक चढ़कर 66,428 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 79 अंक की बढ़त के साथ 19.811 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की अगर बात करें तो बैंक निफ्टी 183 अंक चढ़कर 44,409 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 126 अंक चढ़कर 32,514 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 269 अंक की तेजी के साथ 38,585 पर बंद हुआ।

पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे। वहीं टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर रहे।