Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एक्स (पहले ट्विटर) के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रही है कंपनी, जानें कितनी होगी कीमत

एलन मस्क का जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) अपने यूजर्स के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान ला रहा है। कंपनी अब इसका परीक्षण कर रही है। बता दें कि अभी एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्लान की लागत 8 डॉलर प्रति माह है। इन प्लान्स को 3 कटैगरी में बांटा जाएगा, जिसमें SIC, स्टैंडर्ड और प्लस कैटेगरी होगी।

रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि नया 3 स्तरीय सब्सक्रिप्शन प्लान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन यूजर्स से रैवेन्यू जनरेट करने में मदद करेगा जो इस प्लेटफॉर्म प्लस के लिए पूरे पैसे देने से हिचकिचाते है। इससे उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की पूरी कीमत का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। इसके संकेत एलन मस्क ने पहले ही दे दिये थे। उन्होंने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में कहा था कि बॉट की समस्या को को दूर करने के लिए एक्स सभी यूजर्स से एक छोटा मासिक भुगतान लेना शुरू कर देगा।

कीमत की बात करें तो भारत में एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसों के लिए X ब्लू की कीमत हर महीने 900 रुपये होती है। वहीं वेब वर्जन के लिए आपको हर महीने 650 रुपये का भुगतान करना होता है। अगर आपको सालाना प्लान चाहिए तो आप वेब के लिए 6,800 रुपये की कीमत अदा करनी होगी। iOS और Android पर X के सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 9,400 रुपये होगी।