Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Delhi: फरवरी नें टाटा मोटर्स की बल्ले-बल्ले, बिक्री 8 फीसदी बढ़कर हुई इतने यूनिट

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल थोक बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 86,406 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 79,705 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 78,006 इकाइयों के मुकाबले 84,834 इकाई रही, जो नौ प्रतिशत की वृद्धि है।

इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों समेत पेंशजर गाड़ियों की बिक्री 51,321 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 43,140 इकाई थी।  जो 19 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें कहा गया है कि कुल कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने चार  प्रतिशत घटकर फरवरी 2023 में 36,565 इकाई से 35,085 इकाई रह गई।