Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 72 और निफ्टी 30 अंक चढ़ा

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और दूसरी तिमाही नतीजों के बाद आज शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज के ट्रेड में ऑटो, आईटी और तकनीकी शेयरों में खरीदारी ने शेयर बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

आज सेंसेक्स 72.48 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 64,904.68 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 251.25 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 64,580.95 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 30.05 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 19,425.35 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन और इंडसइंड बैंक के स्टॉक टॉप लूजर रहे।