Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

शेयर बाजार में वापस आई तेजी, सेंसेक्स 645और निफ्टी 209 अंक चढ़ा

अमेरिकी महंगाई दर उम्मीद से अच्छी नहीं आई है। अमेरिकी महंगाई दर का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला है। आज शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला है। वहीं, सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था और मंगलवार को दिवाली बालीप्रतिपदा के मौके पर शेयर मार्केट के सभी सेगमेंट बंद थे। इसका मतलब है कि कल शेयर मार्केट में शेयर की खरीद-बिक्री नहीं हुई थी।

आज सेंसेक्स 645.08 अंक की तेजी के साथ 65,578.95 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी 209.8 अंक की तेजी के साथ 19,653.35 अंक पर पहुंचा है।

एनएसई पर 1488 स्टॉक हरे निशान पर और 578 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स पैक में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, पावर ग्रिड, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।