Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शेयर बाजार सातवें दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी पहुंचा 20 हजार के पार

इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को सातवें दिन भी तेजी जारी रही, क्योंकि निवेशक भारतीय बाजारों को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं, जी20 दिल्ली घोषणा और भारत के कूटनैतिक लाभ ने बाजार को चढ़ा दिया. इसके साथ ही रिलायंस और टीसीएस जैसे शेयरों की भारी खरीदारी ने भी बढ़त की रफ्तार बढ़ा दी।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 528 अंक चढ़कर 67,127 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 176 अंक बढ़कर 19,996 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ, दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 20 हजार अंक के पार पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एसबीआई सबसे ज्यादा बढ़त में रहे जबकि एलएंडटी और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लुढ़के।

अमेरिका, यूएई और सऊदी अरब के साथ भारत की रेल और बंदरगाह कनेक्टिविटी में सुधार करने वाली भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की जी20 घोषणा ने रेलवे और बंदरगाहों से जुड़े बुनियादी ढांचे वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी ला दी। एशियाई बाजारों में सियोल और शंघाई बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही। 

यूरोपीय बाजार सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 224.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।