Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

आज बाजार में लिस्ट हो गई इन कंपनियों के शेयर, जानिए निवेशकों को हुआ कितना फायदा

शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) के साथ लिस्टिंग का सिलसिला भी जारी है। इस हफ्ते 10 कंपनियों के स्टॉक सूचीबद्ध होंगे। आपको बता दें कि आज Suraj Estate और Motisons Jewellers के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं। 

रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Suraj Estate Developers का स्टॉक गिरावट के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर 4.5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुई। बीएसई पर कंपनी के शेयर की कीमत 343 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 340 रुपये पर लिस्ट हुई है।

वहीं कंपनी का इश्यू प्राइस 360 रुपये प्रति स्टॉक था। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ अंतिम दिन 16.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का आईपीओ के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रहा है।

बीएसई पर कंपनी के शेयर 88.90 फीसदी प्रीमियम के साथ 103.90 रुपये पर डेब्यू हुआ है। इसके बाद स्टॉक में 98.34 फीसदी की तेजी के साथ 109.09 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर 98.18 फीसदी की तेजी के साथ 109 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है।