Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अयोध्या: राम मंदिर में लगेंगे सात ध्वजस्तंभ, पीतल के बर्तन बनाने वाली कंपनी कर रही निर्माण

अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाले सात ध्वजस्तंभों को अहमदाबाद में पीतल के बर्तन बनाने वाली एक कंपनी तैयार कर रही है। इसमें से छह ध्वजस्तंभ की लंबाई लगभग 20 फीट और वजन 750 किलोग्राम होगा। एक मुख्य ध्वजस्तंभ होगा, जो मंदिर के गर्भगृह के ऊपर लगेगा।

इन सात ध्वजस्तंभों के अलावा, श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स ने मंदिर में इस्तेमाल होने वाली पीतल की कई और चीजें भी बनाई हैं। अगले साल 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य ध्वजस्तंभ भी लगाया जाएगा।

फैक्ट्री मालिक ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी फर्म से तैयार किए गए ध्वजस्तंभ पर झंडा फहराएंगे। अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले अभिषेक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर के हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है।