Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

चालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात 192 अरब डालर के स्तर पर पहुंचा, SEPC ने दी जानकारी

चालू वित्त वर्ष में अब तक देश का सेवा निर्यात 192 अरब डालर तक पहुंच गया है। इसके 2023-24 के अंत तक 400 अरब डालर तक पहुंचने की उम्मीद है। सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (एसईपीसी) के अनुसार, प्रमुख क्षेत्र जो स्वस्थ वृद्धि दर दर्ज कर रहे हैं। इनमें दूरसंचार, कंप्यूटर, सूचना और परिवहन एवं यात्रा शामिल हैं।

परिषद क्षेत्र की वृद्धि को गति देने के लिए रणनीति भी तैयार कर रहा है। परिषद ने कहा, 'नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सेवा क्षेत्र ने 400 अरब डालर के लक्ष्य में से 191.97 अरब डालर से अधिक का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।'

एसईपीसी के चेयरमैन कारन राठौर ने कहा, 'एसईपीसी में हमारा मकसद स्पष्ट है, 2024 तक भारत के सेवा क्षेत्र को 400 अरब डालर और 2030 तक 1000 अरब डालर का सेवा निर्यात हासिल करने के लक्ष्य से आगे बढ़ना है।' सेवा निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने की है। इसका काम वैश्विक व्यापार अवसरों को सुविधाजनक बनाना है।