Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सेंसेक्स 329 अंक बढ़कर 64,112 पर बंद, निफ्टी भी 93 अंक चढ़ा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (30 अक्टूबर) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 329 अंक बढ़कर 64,112 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी तेजी रही, यह 93 अंक चढ़कर 19,140 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली है।

आज बैंकिंग, आईटी, पेट्रोलियम और ऑटो सेक्टर के शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट 83.25 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सेलो वर्ल्ड लिमिटेड IPO आज से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 9 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। इस IPO के जरिए ₹1,900 करोड़ जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके लिए कंपनी एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।