Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नए ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी, लगातार सातवें दिन हरे निशान पर खुला बाजार

बुधवार 6 दिसंबर यानी कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण आज लगातार सातवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुला।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल यानी मंगलवार को 5,223.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

सुबह के कारोबार में खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आज निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि आज बैंक निफ्टी 223 अंक गिरकर 46,788 पर ट्रेड कर रहा है।

आईटीसी, विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस के स्टॉक अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।

वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील अभी तक के टॉप लूजर रहे हैं।