Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रेपो रेट फिलहाल उच्च स्तर पर बना रहेगा, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने की बड़ी टिप्पणी

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। गवर्नर ने कहा कि रेपो रेट फिलहाल ऊंचे स्तर पर बनी रहेगी और केवल समय ही बताएगा कि यह कितने समय तक ऊंचे स्तर पर रहेगी। इसके अलावा गवर्नर ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक संकट के मद्देनजर, दुनिया भर के प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने उच्च मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अपनी प्रमुख नीतिगत दरें बढ़ाई हैं।

आपको बता दें कि आरबीआई ने अभी तक मई 2022 से फरवरी 2023 तक रेपो रेट को 250 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाया है। हालांकि फरवरी 2023 के बाद आरबीआई ने रेपो रेट को लगातार 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। दिल्ली में आयोजित कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोलते हुए गर्वनर दास ने कहा कि मौद्रिक नीति सक्रिय रूप से कीमत में कटौती करने वाली होनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घरेलू मुद्रास्फीति में जुलाई में 7.44 प्रतिशत के उच्चतम स्तर से गिरावट सुचारू रूप से जारी रहे।