Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रिलायंस ने दूसरी तिमाही में कमाया 27 प्रतिशत मुनाफा, जियो का प्रॉफिट भी 12 फीसद बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। सितंबर तिमाही में रिलायंस के नेट प्रॉफिट में 27 प्रतिशत का उछाल आया है। रिलायंस ने बताया कि प्रॉफिट में यह वृद्धि ऑयल एंड गैस के कारोबार के आय में सुधार, फैशन एंड लाइफस्टाइल के साथ-साथ किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण हुई है।

रिलायंस इंडस्ट्री ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि कंपनी का प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का परिचालन से राजस्व 2.34 लाख करोड़ के साथ सपाट रहा। आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन रिलायंस इंस्ट्री का शेयर एनएसई पर 39.65 रुपये या 1.78 प्रतिशत चढ़कर 2,266 रुपये पर बंद हुआ। 

रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने भी आज वित्त वर्ष 24 के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। नतीजों के मुताबिक कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 5,058 करोड़ रुपये हो गया है।