Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अब रूस में आसानी से बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं भारतीय, जानिए क्या है प्रोसेस

भारत और रूस के व्यापारिक रिश्ते को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अब भारतीय नागरिक रूस में अपना बैंक अकाउंट खोल पाएंगे। रूसी सरकार ने अपने देश में बैंक खाते खोलने के इच्छुक भारतीय नागरिकों के लिए नियमों को आसान बनाया है।

दरअसल एक्स पर रूसी दूतावास ने इस विषय पर एक अपडेट देते हुए बताया कि अब भारतीय नागरिक रूस के बैंकों में अपना अकाउंट भारत में रहकर खुलवा सकते हैं। रूस दूतावास ने बताया कि वैसे भारतीय जो अकाउंट खलवाने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवाने के गाइडेंस के लिए ऐसे भारतीय बैंक से संपर्क करें जिसका रूसी सेंट्रल बैंक के साथ साझेदारी है।

इसके अलावा रूसी दूतावास ने कहा कि रूस पहुंचने पर, साझेदार रूसी बैंक में "जल्दी से बैंक कार्ड प्राप्त करना" और वित्तीय लेनदेन शुरू करना संभव होगा। यह सुविधा भारतीय पर्यटकों और छात्रों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक होगी।