Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मस्क आज रिलीज करेंगे अपना AI टूल, अभी कुछ चुनिंदा लोग ही कर सकेंगे इस्तेमाल

एलन मस्क की कंपनी xAI आज अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट रिलीज करेगा। एलन मस्क ने एक X पोस्ट में कहा- '@xAI अपना पहला AI एक चुनिंदा समूह के लिए जारी करेगा। कुछ मामलों में, यह वर्तमान में मौजूद प्रोडक्ट्स में बेस्ट है।' एलन मस्क अपने इस प्रोडक्ट से बाजार में मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देने की सोच रहे हैं।

मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट के बारे में सोशल मीडिया पर बताया कि इसमें आपको मिलने वाले जवाब या प्रतिक्रिया में ह्यूमर भी मिक्स होगा। मस्क ने एक पिक्चर पोस्ट की है, इसमें एक व्यक्ति xAI से कोकीन बनाने का तरीका पूछ रहा है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने टेस्ला के CEO एलन मस्क का इंटरव्यू लिया। इसमें सुनक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बात की। इसमें मस्क ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इतिहास की सबसे डिसरप्टिव फोर्स है। एक समय ऐसा आएगा कि जॉब की जरूरत नहीं पड़ेगी। AI सब कुछ कर पाएगा। वो जादुई जिन्न की तरह होगा।