Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पहले कारोबारी दिन ही टूटा बाजार, सेंसेक्स 325 और निफ्टी 82 अंक गिरकर बंद

आज से शुरू हुए नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आज सेंसेक्स 325 अंक गिरकर 64,933 पर बंद हुआ और निफ्टी 82 अंक टूटकर 19,443 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी आज 105 अंक फिसलकर 43,891 पर बंद हुआ। गिरावट के बीच आज BSE मिड कैप तेजी देखने को मिली। मिड कैप आज 34 अंक उछल कर 32,817 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप आज 2 अंक टूटकर 38,814 के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।

M&M, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और इंडसइंड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस के शेयर टॉप लूजर रहे।

रविवार को दिवाली के शुभ अवसर पर बीएसई और एनएसई ने एक घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग का आयोजन किया था। इस मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 65,259 पर बंद हुआ था और निफ्टी 100 अंक उछल कर 19,525 पर बंद हुई थी।