Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

चालू वित्त वर्ष में सबसे तेज गति से बढ़ेगी भारत की इकोनॉमी: वित्त मंत्रालय

मजबूत घरेलू बुनियाद और मुद्रास्फीति में नरमी की उम्मीद के बीच भारत चालू वित्त वर्ष (2023-24) में भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। वित्त मंत्रालय की सितंबर की मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि पश्चिम एशिया में हालिया घटनाक्रमों से वैश्विक अनिश्चितताएं बढ़ी हैं। इन घटनाक्रमों से कच्चे तेल के दाम में उछाल आ सकता है।

इसके अलावा अमेरिका में सख्त मौद्रिक नीति और अमेरिकी प्रतिभूतियों की आपूर्ति बहुत अधिक रहने की वजह से वित्तीय स्थिति 'तंग' हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया, 'अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) के अनुमान भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि भारत 2023-24 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।'

आइएमएफ ने अक्टूबर में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वैश्विक वृद्धि अनुमान को तीन प्रतिशत पर कायम रखते हुए भारत के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है।