Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

भारतीय करेंसी पर भी पड़ा शेयर बाजार की तेजी का असर, डॉलर के सामने मजबूत हुआ रुपया

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी और एफपीआई के जारी इनफ्लो के बीच आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज मजबूत हुआ है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 83.37 पर पहुंच गया।

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.39 पर खुला और पिछले बंद से 3 पैसे ऊपर 83.37 पर पहुंच गया। वहीं शुक्रवार को यानी पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 83.40 पर बंद हुआ था।

पीटीआई को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, निवेशक इस सप्ताह घोषित होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों के मौद्रिक नीति निर्णयों पर कड़ी नजर रखेंगे। (यूएस फेड) गवर्नर की टिप्पणी प्रमुख क्रॉस के दृश्य को देखने और मापने के लिए महत्वपूर्ण होगी। आज अस्थिरता कम रह सकती है क्योंकि अमेरिका से कोई बड़ा आर्थिक डेटा जारी होने की उम्मीद नहीं है। हमें उम्मीद है कि USD-INR (स्पॉट) साइडवेज में कारोबार करेगा और 83.20 और 83.50 के दायरे में रहेगा।