Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शेयर बाजार में लिस्टेड होने की तैयारी में हुंडई मोटर इंडिया, एलआईसी के बाद भारत का सबसे बड़ा आईपीओ

New Delhi: साउथ कोरिया की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर अपनी इंडियन यूनिट हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए संभावनाए तलाश रही है। हुंडई मोटर शेयर बाजार में लिस्टेड होने की तैयारी कर रही है। खबर है कि इस साल के आखिर तक हुंडई मोटर अपना आईपीओ लेकर आ रही है। 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए हुंडई मोटर तीन बिलियन डॉलर यानी कि 25000 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) 3.3-5.6 अरब डॉलर तक फंड जुटाने के लिए अपनी 15-20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। 

कंपनी अगर आईपीओ के लिए आगे बढ़ती है तो ये 21,000 करोड़ रुपये के एलआईसी के आईपीओ को पीछे छोड़कर भारत में सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा। इस मुद्दे पर संपर्क करने पर कंपनी ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और इस समय अलग-अलग खंडों में 13 मॉडल बेचती है। कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। देशभर में इसके 1,366 बिक्री केंद्र और 1,549 सेवा केंद्र हैं। 

देश में अब तक सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी का रहा है। कंपनी से आईपीओ 2.7 अरब डॉलर जुटाए थे और साल 2022 में एलआईसी शेयर बाजार में लिस्टेड हुई थी।