Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

HPCL के शेयरों ने लगाई लंबी छलांग, तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों ने जमकर खरीदे स्टॉक

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) है। कंपनी ने सोमवार को सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया है। इस नतीजें में कंपनी ने बताया कि उनका नेट प्रॉफिट इस तिमाही 5,827 करोड़ रुपये रहा। बीते तिमाही कंपनी घाटे में कारोबार कर रही थी जो इस तिमाही गोटे के दौर से निकलकर मुनाफे में बदल गई है।

तिमाही नतीजों के एलान के बाद कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज कंपनी के शेयर सुबह 263.75 रुपये प्रति शेयर पर खुले थे। इसके बाद लगभग 10 बजे कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। अभी भी कंपनी के स्टॉक में उतार-चढ़ाव जारी है। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर14.80 अंक की बढ़त के साथ 276.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया कि मार्केटिंग मार्जिन में बढ़ोतरी के बाद इनकम में सुधार ने सितंबर तिमाही में कंपनी को मुनाफे के दौर में वापस ले आया है। के बाद सितंबर तिमाही में मुनाफे में वापसी हुई। जुलाई-सितंबर 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,826.96 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। वहीं, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 2,475.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।