Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारत में अपनी पहली वॉच लॉन्च करेगी गूगल, पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो भी आएंगे देखें इसकी खासियत

टेक कंपनी गूगल का 'मेड बाय गूगल' ग्लोबल इवेंट 4 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होगा। भारतीय समयानुसार यह इवेंट शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इसमें गूगल पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो और गूगल पिक्सल वॉच 2 लॉन्च होंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि तीनों डिवाइस ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी लॉन्च होंगे। अभी तक गूगल ने भारत में अपनी कोई भी स्मार्टवॉच लॉन्च नहीं की थी। यह देश में गूगल की पहली स्मार्टवॉच होगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर 7 सितंबर को वीडियो शेयर कर लॉन्च डेट की जानकारी दी थी। कंपनी ने पोस्ट के जरिए बताया कि तीनों डिवाइस खास तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगें। 

कंपनी दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.17 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले की रेजोल्युशन 1440X3120 पिक्सल होने की उम्मीद है। परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोन में टेंसर G3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पावर बैकअप के लिए कंपनी पिक्सल 8 में 4,484 mAh और पिक्सल 8 प्रो में 4,950 mAh की बैटरी दे सकती है। दोनों फोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। पिक्सल 8 में 50MP का प्रायमरी + 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और टाइम-ऑफ-फ्लाइट  सेंसर मिल सकता है। वहीं, पिक्सल 8 प्रो में 64MP का प्रायमरी कैमरा + 64MP का अल्ट्रा-वाइड और 49MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है।