Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ब्रिटेन के चार दिवसीय दौरे से दून लौटे सीएम धामी, कार्यकर्त्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चार दिवसीय लंदन का दौरा करके आज नई दिल्ली से देहरादून पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल समेत कई विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल थे.

बता दें कि बीती 25 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का एक डेलिगेशन ब्रिटेन गया था. जिसने ब्रिटेन के उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए वहां के उद्योगपतियों को अमंत्रित किया था. इस तरह ब्रिटेन में धामी सरकार ने करीब 12,500 करोड़ रूपए के निवेश के एमओयू साइन किए. 

ब्रिटेन का सफल दौरा करने के बाद सीएम धामी देहरादून पहुंचे, इस दौरान भाजपा महानगर की ओर से रेसकोर्स में उनका भव्य स्वागत किया गया. सीएम धामी का हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड पर उतरा वैसे ही कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

मुख्यमंत्री धामी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिसंबर माह में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ऐतिहासिक होगी, बड़ी संख्या में निवेशक राज्य में निवेश करेगें जिससे राज्य का विकास होगा राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा.