Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बाजार में जारी है बुल रन, सेंसेक्स 70000 और निफ्टी 21000 के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो रेट के बाद आज शेयर बाजार अपने नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन के शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड को छुआ। बाजार खुलने के तुरंत बाद ही सेंसेक्स ने अपने ऑल टाइम हाई स्तर 70,048 के स्तर को टच किया तो वहीं निफ्टी 50 ने भी अपने नए ऑल टाइम हाई 21,019 के स्तर को टच किया।

सेंसेक्स 132.53 अंक अंक चढ़कर 69,958.13 पर ट्रेड कर रहा है और निफ्टी 15 अंक चढ़कर 20,984.65 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 163 अंक उछलकर 47,425 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। BSE मिड कैप 205 अंक चढ़कर 35,496 और BSE स्मॉल कैप 271 अंक की तेजी के साथ 41,376 पर कारोबार कर रहा है।

अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी, एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर रहे हैं। 

वहीं एशियन पेंट्स, विप्रो, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एचयूएल, टाइटन कंपनी के शेयर टॉप लूजर रहे हैं।