Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पहली बार स्थगित हुई दिल्ली नगर निगम की बजट बैठक, अब शनिवार को होगा पेश

दिल्ली नगर निगम की बजट बैठक के लिए बुलाई गई सदन की विशेष सभा को स्थगित कर दिया गया है। महापौर के आदेश के बाद निगम सचिव ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। अब यह बैठक शनिवार को होगी। दोपहर दो बजे निगमायुक्त ज्ञानेश भारती वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमान पेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बजट बैठक स्थगित करने की बड़ी वजह महापौर और निगमायुक्त के बीच चल रही खींचतान है।

महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने बीते दिनों हिंदूराव अस्पताल में पहुंचकर कमियां पाने पर चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक वह ड्यूटी पर बने हुए हैं और निगमायुक्त उन्हें निलंबित करने के पक्ष में नहीं है।

महापौर निगमायुक्त को इस मामले में चर्चा के लिए बुला रही थीं लेकिन निगमायुक्त नहीं पहुंचे। अब शनिवार को बजट बैठक होगी तो उसमें देखना होगा कि आगे क्या होगा। स्थायी समिति का गठन न होने की वजह से सदन की विशेष बैठक शुक्रवार को बुलाई गई थी। दोपहर दो बजे यह बैठक निगम मुख्यालय में होनी थी लेकिन बैठक से ठीक पहले महापौर ने बैठक को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए।

चूंकि स्थायी समिति नहीं है इसलिए सदन में यह बजट पेश किया जाएगा। स्थायी समिति का गठन न होने के पीछे महापौर डॉ. शैली ओबेराय मनोनीत सदस्यों को नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले को बताती रहीं हैं।