Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

BSNL बेचेगा अपने 20 बेशकीमती भूखंड, लखनऊ में की जाएगी तीन बहुमूल्य स्थानों की नीलामी

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देशभर में अपने 20 बेशकीमती भूखंड की बिक्री करेगा। इनमें उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सात भूमि हैं। इनके अलावा आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश व तमिलानाडु में तीन-तीन, केरल में दो व पंजाब और पुडुचेरी में एक-एक भूखंड की बिक्री की जाएगी।

बीएसएनल इन जमीन को मोनेटाइजेशन पालिसी के तहत बेच रहा है। वर्तमान में इन भूखंडों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। पीआरओ, जीएम, बीएसएनल व्यापार क्षेत्र, लखनऊ एनएन पांडेय ने बताया कि बीएसएनएल ने उत्तर प्रदेश की सात सहित देशभर की 20 बहुमूल्य भूमि को बेचने का निर्णय लिया है। इसके लिए ई-नीलामी सूचना जारी कर दी गई है।

लैंड की बिक्री ई-नीलामी के जरिए की जाएगी। इसके लिए दस से 29 नवंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। तकनीकी बोली 30 नवंबर को लगाई जाएगी। वित्तीय बोली की तिथि अभी नहीं जारी की गई है। इसकी सूचना बीएसएनएल के एमएससीटी पोर्टल पर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में सात में तीन भूखंड लखनऊ में हैं। इनमें स्टाफ क्वार्टर कंपाउंड सेक्टर जी एलडीए कालोनी कानपुर रोड के 11,792.20 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की कीमत 77.21 करोड़, बीएसएनएल स्टोर ट्रांसपोर्टनगर 4,806 वर्ग मी. का रेट 26.77 करोड़ और स्टाफ क्वार्टर कंपाउंड विकास नगर सेक्टर दो, वार्ड-लोहिया नगर के 9,227 वर्गमी. की कीमत 48.75 करोड़ रुपये तय की गई है।