Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

एप्पल इंडिया का वित्त वर्ष 23 में रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़ा, नेट प्रॉफिट में भी हुई बढ़त

बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म टॉफलर ने एप्पल इंडिया के वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी है। उनके द्वारा दिये गए वित्तीय विवरण के अनुसार मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में एप्पल इंडिया का राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 48 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 49,322 करोड़ रुपये हो गई।

टॉफलर के रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी का कुल खर्च 46,444 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2022 में एप्पल इंडिया का खर्च करीब 31,693 करोड़ रुपये था। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा करीब 77 फीसदी बढ़कर 2,230 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2022 में 1,263 करोड़ रुपये था।

एप्पल इंडिया ने कहा कि नई जेनरेशन वाले डिवाइस की बिक्री की वृद्धि ने कंपनी के राजस्व और प्रॉफिट को बढ़ाने में वृद्धि हुई है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि अब उसके कंपोनेंट्स की लागत में भी गिरावट आई है। इसकी वजह से कंपनी का प्रॉफिट मार्जन बढ़ गया है।