Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

शेयर बाजार के बाद रुपया भी हुआ कमजोर, आज डॉलर के सामने इतने पैसे टूटकर कर रहा ट्रेड

गुरुवार 7 दिसंबर को शेयर बाजार के साथ-साथ भारतीय करेंसी रुपया में भी गिरावट देखने को मिली। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती के कारण सुबह के सत्र में रुपया, डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.36 पर आ गया।

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर आज रुपया 83.36 के स्तर पर खुला जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे कमजोर है। बुधवार को, रुपया 5 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 83.32 पर बंद हुआ था।

डॉलर की ताकत का अनुमान 6 अन्य करेंसी से लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत बढ़कर 104.17 पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल यानी बुधवार को 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।