Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सुब्रत रॉय की मृत्यु के बाद निवेशकों का अपने पैसों पर ध्यान, SEBI के पास जमा है राशि

सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय के निधन के बाद निवेशकों का ध्यान अपनी जमा-पूंजी पर दोबारा आ गया है। मंगलवार रात में सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। सुब्रत रॉय पर सहारा ग्रुप में कई विनियामक और कानूनी उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। वैसे तो सहारा ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था। 2012 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रत रॉय को जेल जाना पड़ा था। वह 2016 में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे।

2011 में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों - सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) को वैकल्पिक रूप से ज्ञात कुछ बांडों के माध्यम से लगभग 3 करोड़ निवेशकों से जुटाए गए धन को वापस करने का आदेश दिया।

यह आदेश नियामक के फैसले के बाद आया कि दोनों कंपनियों ने उसके नियमों और विनियमों का उल्लंघन करके धन जुटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त, 2012 को सेबी के निर्देशों को बरकरार रखा, जिसमें दोनों कंपनियों को निवेशकों से 15 प्रतिशत ब्याज के साथ निवेशकों की राशि को वापस करने का आदेश दिया था।